पालघर जिल्हा पोलिस के द्वारा जेष्ठ नागरिक के सहयोग के लिये जेष्ठ नागरिक हेल्पलाईन मो.नं. 8669609544 का उद्घाटन

March 2018


आज पालघर जिल्हा पोलिस के द्वारा जेष्ठ नागरिक के सहयोग के लिये जेष्ठ नागरिक हेल्पलाईन मो.नं. 8669609544 का उद्घाटन शक्ति जनहित मंच की जेष्ठ महिला सदस्या श्रीमती राधा कनौंजिया जी के हाथों से पालघर के एस. पी. श्री मंजुनाथ सिगें जी ,डी.वाय.एस.पी.श्री राम तिलक रोशन जी, तुलिंज पोलिस ठाणे के निरीछक श्री किशोर खैरनार जी अपने हाथो द्वारा करवाया।



उद्घाटन समारोह में भारी तादात मे पोलिस के नौजवान और जेष्ठ नागरिक महिला पुरुषो ने पत्रकार बंधु,कई जेष्ठ नागरिक संस्थाओ ने हिस्सा लेकर समारोह की शोभा बनायी।
सभी लोगो ने संस्था की जेष्ठ महिला सदस्या श्रीमती राधा कनौंजिया जी को ढेर सारी शुभकामनाएं दिये।