देश में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, 300 के पार पहुंचा आंकड़ा, 23 हुए ठीक, जानें राज्‍यों का हाल

देश में पहले की तुलना में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। रोज दर्ज किए जाने वाले नए मामलों में भी तेजी वृद्धि हो रही है। शनिवार को देशभर में 55 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें महाराष्ट्र और केरल में 12-12 और कर्नाटक में पांच नए मामले शामिल हैं। इनको मिलाकर देश में संक्रमितों का आंकड़ा 322 पर पहुंच गया। इनमें 39 विदेशी और इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके चार लोग भी शामिल हैं। 23 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।